प्रसन्नचित होकर मतदान दल मतदान केंन्द्रों के लिए हुए रवानाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को शुभकामनाओं के साथ किया रवाना

0
Spread the love


जिला प्रशासन व्दांरा की गई व्यवस्थाओं की मतदान दलों व्दारा सराहना

उमरिया -विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवंबर 2023 को जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा । जिले में मतदान के लिए कुल 585 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिनमें 89 बांधवगढ़ के लिए 271 तथा 90 मानपुर के लिए 314 मतदान केंद्र शामिल है।


17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य की उपस्थिति में दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया से रवाना किया गया । प्रातः 7 बजे से ही सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्थल पर अलग अलग काउंटर बनाये गये थे। इसके साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर पुलिस ड्युटी के लिए पृथक काउंटर बनाया गया था। मतदान दलों के लिए पूछताछ केंद्र, कैन्टींन की व्यवस्था तथा मतदान सुविधा केंद्र भी स्थापित किया गया था, जहां ड्युटी मे तैनात मतदाता अपना मतदान कर सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा रिटर्निग आफीसर 89 बांधवगढ़ अमित सिंह, 90 मानपुर कमलेश पुरी सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान दलों की हौंसला अफजाई कर रहे थे तथा उनकी समस्याओं का सहजता से निराकरण भी कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर हर व्यरवस्था पर नजर बनाये हुए थे।

जिला प्रशासन व्दारा सामग्री वितरण हेतु की गई व्यवस्थाओं से मतदान दल प्रसन्न थे। अपरान्ह 12 बजे तक सभी मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गये थे। निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया था । मतदान दलों के लिए सेक्टर के हिसाब से वाहन खड़े किए गये थे, जिससे मतदान दलों को अपना वाहन खोजने में किसी भी तरह की परेशानी नही हो। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मतदान दल के पुरूष सदस्यों के रूकने की व्यवस्था आदर्श महाविद्यालय उमरिया में तथा महिला मतदान दल सदस्यो के रूकने की व्यवस्था रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन उमरिया में की गई थी।
इसी तरह मतदान दल के साथ सुरक्षा हेतु जाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व्दारा पृथक काउंटर बनाया गया था जहां पूछतांछ केंद्र भी स्थापित किया गया था। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों में तैनात पुलिस कर्मियों के हौंसला अफजाई करते हुए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

डॉ.एन.पी. झारिया ने दिखाई दरियादिली, दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित को की आर्थिक मदद

संगठन विस्तार का संकल्प, जबलपुर में भारतीय हिंदू सेना का शक्ति प्रदर्शन

माँ रेवा की गोद में संगीतमय सुंदर कांड

अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति से लैश आज के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से कही बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *