सौर चलित सीसीटीवी कैमरे की मदद से रेलवे में संवेदनशील सेक्शन में हो रही निगरानी

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर लगातार नवाचारों को भी अपनाया जा रहा है।वही सतना-कटनी रेलखण्ड पर सतना से कटनी आउटर तक सौर ऊर्जा से चलने वाले स्टैंडअलोन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे संवेदनशील क्षेत्र में हो रही लगातार यात्रियों के सामान की चोरी (टीओपीबी) के मामलों को पहचानने में मदद मिलेगी। यह सीसीटीवी कैमरा हमेशा 24 घण्टे लाइव और रिकॉर्डिंग के साथ निगरानी में पूरी तरह चालू रहेगा, जिससे क्षेत्र की वास्तविक समय की निगरानी संभव हो पायेगी। फुटेज से प्राप्त इनपुट के आधार पर गहनता से जांच करने में पूरी मदद मिलती है। चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए रिकॉर्ड किए गए फुटेज का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाता है। पश्चिम मध्य रेल की इस पहल ने संवेदनशील सेक्शन में निवारक निगरानी और खुफिया-आधारित पुलिसिंग को काफी मजबूत किया है।
प्राप्त जानकारी- पश्चिम मध्य रेल