इंदौर में हुआ हल्ला और उधर हिली सरकार, आखिर 24 घंटे में ट्यून बंद करने का किया आदेश :-दिल्ली

इंदौर में हुआ हल्ला और उधर हिली सरकार, आखिर 24घंटे में ट्यून बंद करने का किया आदेश
दिल्ली
आखिर साइबर ठगी की चेतावनी देने वाली रिंग टोन बंद
साइबर ठगी को लेकर आगाह करती दिग्गज अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज वाली डायलर टोन जो हर फोन कॉल पर सुनाई देती थी वह बंद कर दी गई है। इंदौर से मांग उठी थी और दिल्ली में दूर संचार मंत्रालय ने निर्णय लियाहै।भाजपा नेता ने दूरसंचार मंत्री सिंधिया को सौंपा था ज्ञापन सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया 24 घंटे में बंद करने के निर्देश दिए गये थे।