शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई

0
Spread the love

भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस साल यानी 21 अक्टूबर 2024 को 65 वां पुलिस स्मृति दिवस मना जा रहा है। इस दिन को पुलिस-अर्ध सैनिक बलों से जुड़े तमाम लोग पुलिस शहीदी दिवस या फिर पुलिस परेड डे के नाम से भी जानते हैं। 21 अक्टूबर को भारत में हर साल पुलिस स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 21 अक्टूबर सन् 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और शहीद हो गए। इस हमले में हमारे 10 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के दिन देश की राज्य पुलिस हो, केंद्रीय सुरक्षा बल हो या फिर अर्धसैनिक बल, सभी एक साथ मिलकर इस दिन को मनाते हैं, इसी उपलक्ष्य में 6 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल रांझी जबलपुर स्थित शहीद स्मारक परिसर पर “पुलिस स्मृति दिवस” की शोक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष सशस्त्र बल के दो व जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के एक-एक प्लाटून सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंह कुशवाह भा.पु.से, पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर द्वारा पुलिस सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुये शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर वर्ष 2023-24 में शहीद हुये मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों सहित कुल 216 पुलिसकर्मियों की याद में उनके नाम का वाचन किया गया, इस अवसर पर डीआईजी श्री अतुल सिंह भा.पु.से., डीआईजी टी. के. विद्यार्थी भा.पु.से. कमाण्डेंट श्री सिद्धार्थ चौधरी भा.पु.से., एसपी जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह भा.पु.से. डिप्टी कमाण्डेंट श्री अभिषेक राजन, श्री अरूण कश्यप, सुश्री अंजुलता पटले, असिस्टेंट कमाण्डेंट श्री लामू सिंह श्याम. श्री पुष्पेन्द्र आठिया, श्री एम०पी० सिंह, श्री सुबोध लोखण्डे, श्री खुमान सिंह धुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य, निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, निरीक्षक श्री प्रमोद साहू (परेड कंमाडर), क्वार्टर मास्टर श्री हितेश फुलझेले, उनि श्री शैलेन्द्र सिंह, उनि श्री बिलर सिंह जमरा (परेड टूआईसी), सुबेदार मेजर श्री उत्सव सिंह व बटालियन के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रृद्धांजली दी गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंह कुशवाह भा.पु.से के द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।वर्ष 2023-2024 में मध्य प्रदेश के शहीदों की सूची उपनिरीक्षक श्री रमेश भास्करे, उपनिरीक्षक श्री विमल तिवारी, उपनिरीक्षक श्री रामलाल आजाद, सउनि श्री राजेन्द्र सिंह खीची, सउनि श्री महेन्द्र बागरी, सउनि श्री गोविन्द सिंह चौहान, कैलाश चन्द्र शर्मा, नरेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, महाराज सिंह, संजय पाण्डेय, शिवपाल कोल, श्रवण कुमार राय,राकेश कुमार ठाकुर, क्रान्ति कुमार मिश्रा, मनोज कुमरावत, पुरन लाल इरपाचे, पंकज कुमार भलावी, उदय सेंगर, ताम सिंह मरावी, चन्द्रभान सिंह, उपेन्द्र रावत, अजय वास्केल ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *