दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को संवेदना क्लब (हम हैं ना), इंदौर मप्र द्वारा को आर्थिक सहायता का प्रयास

0
Spread the love

25 अगस्त 2024 | इन्दौर

इंदौर में कार्यरत संवेदना क्लब (हम हैं ना) फाउंडेशन व् सर्व जन हिताय रक्षक फाउंडेशन द्वारा एक नयी मुहिम की शुरुवात की गयी है, जिसके अंतर्गत इंदौर तथा सम्पूर्ण मप्र में दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर परिवार के अन्य सदस्यों व् आश्रितों को 2 लाख से १५ लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रयास किया जायेगा | यह आर्थिक सहायता विशेष स्थितियों में दुर्घटना से पीड़ित परिवार को अन्य किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था से मिलने वाली सहायता के अतिरिक्त प्रदान की जायेगी | दुर्घटना की जानकारी मिलने पर संस्था के सदस्य सम्बंधित परिवार से संपर्क कर उन्हें योजना से अवगत कराते हैं एवं आर्थिक सहायता देने का प्रयास करते हैं | दुर्घटना में सड़क दुर्घटना, आकस्मिक मृत्यु, सर्पदंश से मृत्यु, आदि साम्मिलित है | साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को न्यायिक प्रक्रिया में भी सहयोग प्रदान करते है | दुर्घटना की जानकारी देने अथवा इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए 9302676268 नंबर पर संस्था प्रमुख से संपर्क किया जा सकता है |

– संवेदना क्लब (हम हैं ना) फाउंडेशन द्वारा जनहित में प्रकाशित

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *