इंदौर में 57वां ग्रीन कॉरिडोर

0
Spread the love

मुस्कान ग्रुप की सकारात्मक पहल

ब्रेन डाइड पेशेंट आयुष पंजाबी के लंग्स जीवनदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से चार्टर प्लेन से हुए अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई रवाना इंदौर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ श्री अरविंद जी तिवारी की अगुवाई में 7:20 पर प्रारंभ हुआ ग्रीन कॉरिडोर महज 18 मिनट में इंदौर एयरपोर्ट पर 738 पर संपन्न हुआ ।

पुत्र के वियोग के विकट समय मे भी माता पिता ने पुत्र के अंग एवं देहदान का निर्णय लिया ।

इंदौर निवासी 22 वर्षीय युवक आयुष पंजाबी को 18 जुलाई को सीवियर ब्रेन हेमरेज के उपरांत इंदौर के जुपिटर विशेष हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती किया गया था।राधा स्वामी सत्संग व्यास के अनुयाई *आयुष पंजाबी* के पिता श्री राजेश जी पंजाबी एंव परिजनों को उपचाररत डॉक्टर द्वारा संभावित ब्रेन डेथ की जानकारी मिलने के उपरांत परिवार ने संत मत प्रेरणा एवं परमार्थ भाव से *मुस्कान ग्रुप सेवादार जीतू बगानी एंव संदीपन आर्य* के समक्ष अंगदान के भाव रखें। स्वप्रेरणा से प्राप्त परिवार की स्वीकृति के उपरांत अंगदान की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया।चार सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कल (प्रथम) शाम 7:50 पर एवं (द्वितीय) जांच आज सुबह 6:29 मिनट पर विधान पूर्वक रोगी का ब्रेन डेथ प्रमाणित किया। जुपिटर हॉस्पिटल के चीफ इंटेंसिविस्ट डॉ वरुण देशमुख ,ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्री ऋतुराज एवं श्रीमती निकिता मुस्कान ग्रुप के सेवादार श्री उमेश कुंढल एवं कन्हैया मूलचंदानी के साथ समन्वय में तत्पर रहे।सांसद माननीय शंकर जी लालवानी, इन्दौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त श्री दीपक सिंह जी एंव सचिव डॉ संजय दीक्षित जी (डीन मेडिकल कॉलेज) की अगुवाई मे यह 57 ग्रीन कॉरिडोर
बनाया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *