तेज आंधी तूफान में ढहा घर, जानिए कहा हुआ हादसा,

0
Spread the love

नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मसूरपानी में 25 अप्रैल की शाम एक घर भरभरा के ढेर हो गया।गनीमत रही की शाम के वक्त दंपति घर के बाहर कामकाज में लगे थे
नही तो दुर्घटना के परिणाम गंभीर हो सकते थे। हालांकि घर के अंदर रखा राशन का सामान घरेलू बर्तन और रोजमर्रा में उपयोग की वस्तुएं मलवे में दबकर नष्ट हुई हैं, कुछ बड़े समान मलवे से निकालने की कोसिस की गई है पर वो भी अब काम के नही रहे।
सूचना अनुसार घर अशोक साहू निवासी मसूरपानी का बताया जा रहा है, जिनका घर पक्की ईंटो से जोड़कर बनाया था ऊपर छत की जगह सीमेंट की सीट (चादर) से ढंकी हुई थी जो 25 अप्रैल को आए अकस्मात तेज तूफान का सामना नहीं कर सका और शाम 6 बजे के लगभग छप्पर समेत जमींदोज हो गया।
घटना की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच सरिता अमित गुप्ता को दी गई, जिन्होंने पीड़ित को पंचायत नियमानुसार हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, पटवारी को भी सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पटवारी ने पंचनामा तैयार कर मदद के लिए आगे की कार्यवाही के लिए विभाग को सौप दिया है।
मौके पर जनपद उपाध्यक्ष पूनम साहू मैक्स ने भी आपदा पीड़ित से बात की है और ऐसे समय में उनके साथ होने की बात कही ।

उम्मीद है आपदा पीड़ित को जल्द प्रशासनिक राहत मिल जाएगी। और उनके सिर के ऊपर छत की व्यस्था हो सकेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *