सूर्य की किरणें लगभग चार मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगी

रामलला के मस्तक पर दोपहर 12:00 बजे होगा सूर्य तिलक
यह पहला अवसर होगा कि आयोध्या धाम मे भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के मौके पर दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरण भगवान राम लला का तिलक करेंगी, इसको लेकर चल रहा प्रयोग पूर्ण रूप से सफल रहा।
आस्था की कसौटी पर हमारे देश के वैभवशाली वैज्ञानिकों ने दर्पण के जरिये सूर्य की किरण को भगवान के मस्तक पर पहुंचा दिया है।सूर्य की किरणें लगभग चार मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगी। ठीक रामनवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे इसे भगवान श्री राम के मस्तिष्क पर तिलक करते हुए देखा जा सकेगा। अभी पूर्वाभ्यास हो रहा है जो प्रयोग हो रहे हैं , पूर्ण रूप से सफल हो रहे हैं । वैज्ञानिकों ने सफल परीक्षण के बाद यह स्पष्ट कर दिया कि भगवान राम लला का तिलक सूर्य देव इस बार ही रामनवमी के मौके पर करेंगे। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मंदिर पूर्ण होने के बाद ही यह प्रयोग सफल हो सकेगा लेकिन वैज्ञानिकों ने सूर्य की किरण को भगवान के मस्तिष्क तक सफल रूप से पहुंचाया ।
राम लला का सूर्य तिलक किस तरह से किया जाएगा? दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें राम लला के मस्तक पर पड़ेंगी। निरंतर चार मिनट तक किरणें राम लला के मुख मंडल को प्रकाशमान करेंगी। राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्रीराम लला का सूर्य तिलक करने की तैयारी संपूर्ण परिश्रम से हो रही है।