बिना नम्बर,तेज आवाज वाले दुपहिया वाहनचालकों की अब खैर नही

0
Spread the love

एस पी श्री सिंह ने थानों को दिया टास्क,एक एक को पकड़कर लाओ

प्राय: पाया गया है दुपहिया बिना नंबर / अमानक नंबर में सवार आरोपियों के द्वारा अपराधिक घटनाएं घटित की जाती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा शहर कें थानों में तैनात सभी चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलों को आदेशित किया गया है कि प्रतिदिन अपनी शिफ्ट में भ्रमण के दौरान बिना नम्बर, अमानक नम्बर के साथ-साथ मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर थाने लायेंगे, थाने में ड्यूटी अधिकारी के द्वारा वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आदेश के परिपालन में दिनॉक 1-2-24 से 11-2-24 की दोपहर 02 बजे तक थानों की चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलो के द्वारा  बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1379 दुपहिया वाहन थाने लाये गये, सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये थाने लाये गये वाहनो में निर्धारित प्रारूप में नम्बर डलवाये गये तथा मॉडीफाई सायलेंसर निकलवाये गये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *