6 कलेक्टर 6 एस पी 5 कमिश्नर एवं आईजी सहित 400 बार विभिन्न विभागों में ज्ञापन सोपे गए,आखिर कोई क्यों नहीं ले रहा सुध ?

0
Spread the love

लमेटाघाट सरस्वतीघाट का पुल पायलट प्रोजेक्ट की तरह बने,25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री को सोपा

नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा समिति के द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लामेटा घाट सरस्वती घाट पुल पायलट प्रोजेक्ट की तरह शीघ्र तैयार किया जाए इस संदर्भ में आज 25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन सोपा गया उन्होंने बताया कलेक्टर से बात कर तुरंत स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करेंगे ताकि नवंबर 2024 के पहले पुल तैयार हो जाए भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने पुल की विस्तृत जानकारी दी । नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निकाली गई नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में भयंकर भीड़ को देखते हुए नवंबर 2024 के पहले सरस्वती घाट एवं लामेटा घाट का पुल शीघ्र बन जाए। मुख्यमंत्री के द्वारा 2017 में पुल को पास कर दिया गया था जो अभी धीरे-धीरे काम चलने के कारण पूरा नहीं हो पाया समिति ने मांग की है राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर शीघ्र चालू करने की कृपा करें।

विडम्बना – 400 बार विभिन्न विभागों मे ज्ञापन सोपे गए –
समिति द्वारा अभी तक 6 कलेक्टर 6 एस पी 5 कमिश्नर एवं आईजी सहित 400 बार विभिन्न विभागों में ज्ञापन सोपा जा चुका है। ज्ञापन सपने में नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाब बनी सत्य प्रकाश नामदेव आदि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *