दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को मिल रही है अनुकम्पा नियुक्तियॉं

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निगम में कार्यरत शासकीय सेवक के सेवाकाल में निधन होने पर उनके आश्रितों को शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति की नीति के अंतर्गत दो वर्षो की परिवीक्षा अवधि के अधीन सहायक वर्ग-3 के पद पर 7 और सफाई संरक्षक के पद पर 7 अभ्यर्थियों को शर्तो के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई।
इन सभी 14 आश्रितों को महापौर जगत बहादुर सिंह,निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एवं नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश एवं बुके प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शासकीय नौकरी प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी से कार्य करने एवं परिवार का भरण पोषण करने कहा। उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण एवं देखरेख में कोई कमी नहीं आना चाहिए। महापौर ने यह भी कहा कि जो कार्य निगम में दिया जाये, उन कार्यों को भी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से करें ताकि नागरिकों में एक अच्छा संदेश जा सकें।