अयोध्या मंदिर मे राम लला प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के लिए नगर मे निकाली गईं अक्षत कलश यात्रा

हुकुम सिंह
नौरोजाबाद मे श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात् 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए नगर मे आमंत्रण देने हेतु विशाल अक्षत कलश यात्रा निकाली गई
अक्षत कलश यात्रा की शुरुआत सुबह से ही नौरोजाबाद नगर के विभिन्न वार्डो के देवालय से शुरू शुरू होकर, वार्डो का भ्रमण करते हुए, नगर के राम लीला मैदान पहुंची, जहाँ पर नगर के विभिन्न वार्डो से आई अक्षत कलश यात्रा का एकत्री करण राम लीला मैदान मे किया गया
तत्पश्चात राम लीला मैदान मे भगवान श्री राम भगवान की आरती के पश्चात अक्षत कलश यात्रा,विशाल जन सैलाब एवं गाजे बाजे तथा आतिशबाजी के साथ राम लीला मैदान से प्रारंभ होकर, नगर के विभिन्न मार्गो बाजार पूरा, मुंडी खोली, इंद्रा चौक, बस स्टैंड, पीपल चौक,पांच नंबर होते हुए यात्रा पीपल चौक राममंदिर पहुंची, जहाँ पर यात्रा का समापन वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ किया गया, नगर मे यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया गया, यात्रा मे प्रमुख रूप से नगर के सनातनी हिंदू मौजूद रहे।