विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित हुआ एड्स जागरूकता अभियान, पैरामेडिकल के छात्रों रैली के माध्यम से बचाव ही उपाय के दिए संदेश

0
Spread the love

उमरिया :- जिला चिकित्सालय उमरिया में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स बीमारी से जागरूकता के लिए तिरुपति बालाजी पैरामेडिकल महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, स्टाफ एवम स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा रैली निकालकर जनसामान्य को जागरूक किया गया, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का प्रारंभ किया गया ।

इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी ने बताया कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, प्रभात फेरी रैली के बाद शाम को कैंडल मार्च का आयोजन भी किया जाना है इसके उपरांत विभिन्न महाविद्याल में ओपन क्विज, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग एवम अन्य आयोजन किए जायेगे। एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए पैरामेडिकल छात्रों ने रंगोली से एड्स सिंबल बना कर उसमे कैंडल जलाए। जिसका उद्देश्य था एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव का उपाय है , जागरूक रहे और इस लाइलाज संक्रमण से दूर रहे। एड्स जागरूकता रैली में डॉ आर के मेहरा, डॉ के सी सोनी, डॉ मुकुल तिवारी, डॉ संदीप सिंह, डॉ रश्मि धनंजय, मनीष पटेल वीरेन्द्र शर्मा, शारदा प्रसाद गुप्ता,बुधराम रहंगडाले, मुकेश पाठक,अनुज रजक, एवम अन्य स्टाफ उपस्थिति थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *