बरगी बांध पर ढाई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर किया गया ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक

0
Spread the love

चार सौ मीटर लंबा तिरंगा झंडा रहा मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र

मतदान करेगा जबलपुर की थीम पर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने आज शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा बरगी बांध पर ढाई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।

मानव श्रृंखला में करीब तीन हजार महिलायें एवं छात्र-छात्रायें शामिल हुये। इन महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” के नारे लगाकर मतदाताओं को 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने का आव्हान किया। मानव श्रृंखला में शामिल सभी महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में चार सौ मीटर लंबा तिरंगा झण्‍डा थाम रखा था, जिसका आकर्षण देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही मतदान करेगा जबलपुर की तख्‍ती भी हाथों में ले रखी थी।

मानव श्रृंखला में स्‍वीप की नोडल एवं जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह भी शामिल हुईं। उन्होंने अपने संबोधन में विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला और जनपद स्‍तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे, प्रभारी सहायक यंत्री आर आर रोहित एवं परियोजना के सभी अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *