माँ रेवा की गोद में संगीतमय सुंदर कांड

श्री अयोध्या वासी युगल समिति नाव में किया पाठ
श्री अयोध्या वासी युगल समिति जबलपुर के तत्वावधान में अपर्णा नीरज गुप्ता द्वारा माँ रेवा की गोद में सुंदर कांड का संगीतमय आयोजन किया गया। अपर्णा नीरज गुप्ता ने बताया कि नर्मदा जी के घाट से नाव में सुंदरकांड की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, जिसमें भगवान हनुमान के वीरता और उनकी भक्ति की कथा है, को बहुत श्रद्धा से पढ़ा और सुना जाता है। सुंदरकांड की कथा और उसके मंत्रों से वातावरण और भी अधिक दिव्य हो गया। चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन में पूर्णिमा, राकेश,नीरज,बबिता,वंदना,प्रेमलता, निधि,सारिका,सुधा इत्यादि ने भक्ति भाव से भाग लिया।