संत गाडगे बाबा जी के 149 वा जन्म दिवस को कर्म दिवस के रूप मनाया गया

समाज सेवा केवल उपदेश में न हो कर कर्म में होना चाहिए : संत गाडगे जी
आज संत गाडगे धर्म शाला, नारायण चौक,द्वारका नगर,जबलपुर में संत गाडगे बाबा जी का जन्म दिवस को कर्म दिवस के रूप में समाजवादी चिंतक रामरतन यादव की अध्यक्षता में मनाया गया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक श्री लखन घनघोरिया जी रहे कार्यक्रम का संचालन रमेश मास्टर ने किया। कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखे जिसमें समाज सेवी सरमन रजक ने कहा कि संत स्वच्छता के सच्चे जनक संत गाडगे बाबा जी थे। दलितों के भी मसीहा थे।और आज जो भी बड़े बड़े भंडारे हो रहे हैं उनके भी जनक बाबा थे ,वे गांव में निकले वाले लोगों को जो धार्मिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमो के स्थानों में जाने वाले लोगों को खाने खिलाने के लिए भंडारे करने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे।आज हम उनको मानने से ज्यादा उनकी बातों को हम ज्यादा मानने को बल देते हैं तो शायद एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस कार्यक्रम में जबलपुर पूर्व क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया,सरमन रजक, रामरतन यादव, एडवोकेट सुधीर शर्मा, रमेश मास्टर, बैजनाथ कुशवाहा, राजेंद्र रजक, गोविंद रजक, डी एल रजक, सुरेश रजक, नारायण रजक, वेदप्रकाश बाथरे, सतीश रजक अपराजिता संस्था के शरण चोहटेल, राजेश बचवानी, भारतीय बौद्ध सभा के संतोष मराठा, भीमराव साखरे, चरण दास,सुरेश बैध, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय संघठन के धीरज सिंह ठाकुर,महेश बैन एवम् अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।