कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

0
Spread the love

धर्मनगरी संस्कारधानी के कमिश्नर कॉलोनी, शंकरशाह नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक श्री रामसुजान मिश्रा ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना कैसे है ये सिखाती है, भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे, कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सके, उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है। कमिश्नर कॉलोनी में मुख्य यजमान श्री राजेंद्र डोगरे, अनिता डोंगरे द्वारा विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुई, कथा वाचक श्री रामसुजान महाराज सिविल लाइंस संकट मोचन हनुमान मंदिर वाले हैं। कथा के पहले दिन नगर की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा में अपनी सहभागिता दी गई ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *