भरी गर्मी मे बूंद–बूंद को तरसता ओम कला मदिर क्षेत्र,जिस बोरिंग के सहारे कई परिवार उसका भी हलक सूख रहा   

0
Spread the love

दो वार्डो के झमेले मे समुदाय विशेष को पानी नही मिल पा रहा

लालमाटी।ओम कला मदिर से लगा पूर्विक्षेत्र भरी गर्मी मे पानी की हरेक बूंद को तरस रहा है। वैसे तो वहाँ के रहवासी इसे अपनी किस्मत समझ कर सहम जाते है। लेकिन इससे उनकी प्यास तो नहीं बुझती ।मंदिर परिसर के पूर्वी क्षेत्र का एक हिस्सा जिसमें पंद्रह बीस परिवार आते है कई दसको से पानी के न होने का दंश झेल रहा है ।

रहवासियों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की है पर सुधार के नाम पर सिर्फ तारीख पे तारीख ही मिली है । न जाने क्यों जिम्मेदार उस जगह से अपनी कोई रंजिश निकलते है अगर ये सच नहीं है तो क्यों अधिकारी चुप्पी लगाए बैठे है? या शायद किसी बड़े आंदोलन की प्रतीक्षा कर रहे है ! ऐसा नहीं है की वहाँ पानी की व्यवस्था नही की जा सकती क्योंकि दो-तीन सौ मीटर पर करोड़ो की लागत से बनी पानी की बड़ी टंकी है। पर कुव्यवस्था के कारण और दो वार्डो के झमेले के चक्कर मे समुदाय विशेष को पानी नही मिल पा रहा । ले देकर लोग यहाँ वहाँ से पीने के पानी को लाने मजबूर हैं। वहीं कुछ हद तक एक बोरिंग है जिससे बाहरी निस्तार तो चल जाता है पर उसकी भी बार बार साँसे फूल जाती है उसका हलक सूख जाता है।आए दिन खराब रहने के कारण लोग परेशान  ही रहते है। जिम्मेदारों को इस परेशानी की ओर ध्यान देना चाहिए क्योकि वहाँ के लोग भी वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा करते है ।        

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *