प्रेम भूषण महाराज जी कराएंगे श्री राम कथा का रसपान,मां ज्वाला धाम उचेहरा में 10 जनवरी से होगा भव्य आयोजन

हुकुम सिंह नौरोजाबाद
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी स्थित ख्याति प्राप्त शक्तिपीठ मां ज्वालाधाम उचेहरा में आगामी 10 जनवरी से 17 जनवरी तक श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन मां ज्वालाधाम सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कथा वाचक प्रेम भूषण जी महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को कलश एवम शोभायात्रा श्रीरामकथा महिमा एवं शिव विवाह 11 जनवरी को राम जन्मोत्सव 12 जनवरी को सीताराम विवाह महोत्सव 13 जनवरी को केवट प्रसंग और भरत मिलाप 14 जनवरी को सबरी प्रसंग 15 जनवरी को सुंदरकांड व 16 जनवरी को श्री राम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन होगा वहीं 17 जनवरी को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञाचार्य श्री सीताराम समधिया जी महाराज वृंदावन धाम के द्वारा यज्ञ के कार्य संपन्न कराए जायेंगे। इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की गई है। यज्ञ हवन प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे।