श्री राम मंदिर,आयोध्या में होगी अक्षत पूजा, 100 क्विंटल चावल का दिया ऑर्डर,घर-घर पहुंचाया जाएगा प्रसाद

अक्षत पूजा के शुभ दिन आयोध्या मे सौ क्विंटल चावल से पूजन किया जाएगा
राम मंदिर में होगी अक्षत पूजा, 100 क्विंटल चावल का दिया ऑर्डर,घर-घर पहुंचाया जाएगा प्रसाद । जी इस बार अक्षत पूजा के शुभ दिन आयोध्या मे सौ क्विंटल चावल से पूजन किया जाएगा । अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आगामी पांच नवम्बर को होने वाली ‘अक्षत पूजा’ के लिये 100 क्विंटल चावल मंगवाया है। पूजा के बाद इसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा।

ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि ट्रस्ट ने 100 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया है जिसका इस्तेमाल ‘अक्षत पूजा’ में किया जाएगा और फिर उसे देश भर में रामभक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। चंपत राय ने बताया कि इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी का भी ऑर्डर दिया गया है। उनके अनुसार इसे ‘अक्षत पूजा’ के लिए इस्तेमाल होने वाले चावल के साथ मिलाया जाएगा और फिर उसे पीतल के अनेक कलशों में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कलशों को आगामी पांच नवंबर को होने वाली अक्षत पूजा के दौरान भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा और फिर इसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा वितरित किया जाएगा ।
