धमाकेदार पारी से जेडीसीए ने 3-1 से ट्रॉफी अपने नाम की

0
Spread the love

संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा ‘व’-15 बालक वर्ग का 50-50 ओवरों का चौथा और अंतिम मैच जेडीसीए जबलपुर ने 43 रनों से जीतकर चार मैचों की श्रंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जे डी सी ए जबलपुर ने 10 विकेट पर 208 (43.2) रन बनाए, आर्यन पटेल ने पारी की शुरूआत कर अंत तक नाबाद रह कर 78 गेंदों का सामना करते हुए 96 रनों की शानदार पारी में चौके लगाए। नित्यांशु कश्यप ने 60 रनों की पारी में 097 03 छक्के और 05 चौके लगाए, प्रियांशु पटेल 24, ओजस सेहरा 16 रन, अतिरिक्त रनों की 25 संख्या रन रही। सहवाग एकेडमी से रवि विश्नोई 03, प्रिंस व हिमांशु शर्मा ने 2-2 व प्रियांशु चौधरी ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सहवाग ऐकडमी ने 10 विकेट पर 165 (36.3) रन ही बना सकी, शौर्य तिवारी ने सर्वाधिक 67 रनों की नाबाद पारी में 07 चौके जड़े, ज्ञान अग्रवाल 35 रनों में चौके, अतिरिक्त रन 34 बनाए। जे डी सी ए जबलपुर से उमंग शर्मा और अगन्या अग्रवाल ने 3-3 विकेट, विहान अग्रवाल 2 तथा यश वर्मा ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच की श्रृंखला में पहला – हिमांक तिवारी, दूसरा रवि विश्नोई (सहवाग एकेडमी) तीसरा अर्थव शर्मा और चौथा आर्यन पटेल व उमंग शर्मा संयुक्त (जबलपुर). तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन पटेल (184) (जबलपुर), गेंदबाज हिमांक तिवारी (10) (जबलपुर) तथा क्षेत्ररक्षक – शौर्यवंशम (सहवाग एकेडमी) रहे। इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ सहसंयोजक दुर्गेश शाह और धर्मेश पटेल द्वारा जेडीसी ए जबलपुर व सहवाग एकेडमी को ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयों को ट्रॉफियां और अम्पायर्स, स्कोरर, प्रशिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, संचालन पवन सिंधिया ने किया, एडवोकेट सत्यप्रकाश रजक, एडवोकेट विकास नाथन, धर्मेश पटेल, सेहरा सर, अजय चौबे, शशांक कोष्टा, ईश्वर तिवारी मौजूद रहे, अम्पायर अमित यादव, प्रतीक खरे स्कोरर प्रखर जैन रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *